मेरठ पुलिस को डबल सफलता शाम को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर बदमाश आरिफ को मुठभेड़ के बाद पकड़ा तो रात 10:30 बजे मुजफ्फरनगर के क्रिमिनल आस मोहम्मद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया दोनों के पास से तमंचे और कारतूस बरामद हुए। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया की नेशनल हाईवे के पास पुलिस के रोकने के बावजूद एक बदमाश नहीं रुका तो ब्रहमपुरी और परतापुर थाना क्षेत्र पर मैसेज फ्लैश किया गया जिसके तहत ब्रह्मपुरी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने माधव पुरम चौकी के पास बदमाश की घेराबंदी की और क्रॉस फायरिंग में बदमाश आरिफ के पैर में गोली मारी। वहीं कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में आस मोहम्मद अपने साथियों के साथ लूटपाट की योजना बना रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर आस मोहम्मद उर्फ आशु बताया जा रहा है कि आशु एक शातिर किस्म का अपराधी जिस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे में वांछित चल रहा था। आशु ने 41लाख की लूट करने के बाद जेल गया था।
प्रदीप शर्मा
मेरठ