यूपी के रामपुर ज़िले में लगातार फैक्ट्रियो द्वारा प्रदूषण और ज़हरीला पानी छोड़ने से जनपद में बिमारिया उत्पन हो रही है व आबो हवा ज़हरीली हो रही हों यही नही फैक्ट्रियो के गंदे ओर ज़हरीले पानी से किसानों की खेती नष्ट हो रही है। इस मामले में आज किसानो ने अम्बेटकर पार्क पर फैक्ट्रियो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्ट्रेट पर डीएम को शिकायती ज्ञापन दिया। किसानो ने प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियो को चेतावनी दी है कि अगर जल्द उन्होंने प्रदूषण फैलाने पर रोक नही लगाई तो किसान फैक्ट्रियो पर ताला बंदी करँगे।
रामपुर ज़िले में प्लाईवुड फ़ैक्ट्रिया ओर रेडिको खेतान शराब फैक्ट्री तथा सुअथी मेंथोल जैसी अनेको फ़ैक्ट्रिया शहर की सीमा में है इन फैक्ट्रियो से निकलने वाला प्रदूषण व ज़हरीली गैस व ज़हरीला पानी ज़िले की आबोहवा को खराब कर रहा है ज़िले में शाम होते ही कोहरा हो जाता है। जिससे लोगो मे बिमारिया फैल रही है। इस मामले को लेकर किसानो में खासा आक्रोश उत्पन हो रहा है। आज दर्जनों किसानो ने फैक्ट्रियो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। ओर डीएम को शिकायती ज्ञापन भी दिया।
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज़ टीवी
हिंद न्यूज़ टीवी