जौनपुर जिले के प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आज दो दिवसीय दौरे पर जिले में आई। आज वह बदलापुर उत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेंगी। इस मौके पर वह मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर के मुद्दे पर सीधे जवाब देने से बचती रही। उन्होंने कहा जिस तरीके से लोगों को सुप्रीम कोर्ट से उम्मीदें थी फिर जल्दी फैसला आएगा लेकिन फैसला में देरी होने के कारण अब जन भावनाएं खुलकर सामने आ रही है। इसमें कुछ गलत नहीं है । वहीं अभी इस बारे में कुछ भी सीधे तौर पर बात कहने से बचती रही जबकि उन्होंने अयोध्या में सरयू नदी किनारे भगवान राम की भब्य प्रतिमा लगाई जाने की बात कही। जनता चाहती है सरयू नदी किनारे भगवान राम की भव्य प्रतिमा लगे इसलिए इस बारे में लगातार बैठकर हो रही हैं । अभी यह फैसला नहीं हुआ है कि कितनी बड़ी मूर्ति लगेगी ।लेकिन सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है और यह मूर्ति जन सहयोग से स्थापित की जाएगी।
पांडेय अभिषेक जौनपुर
हिंद न्यूज टीवी