You are here
Home > breaking news > अलीगढ़ छात्रसंघ चुनाव प्रचार में सीएम व पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई

अलीगढ़ छात्रसंघ चुनाव प्रचार में सीएम व पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई

अलीगढ़ छात्रसंघ चुनाव प्रचार में सीएम व पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई

Share This:

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिये फाइनल स्पीच के बाद लगा कि चुनाव प्रचार थम गया।  यूनियन हॉल की छत से हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्रसंघ के उम्मीदवारों ने विषय से हटकर भाषण के जरिये भाजपा सरकार और आरएसएस को निशाने पर ले लिया जबकि चुनाव अधिकारी ने उम्मीदवारों को “छात्र राजनीति में तालीम और तहजीब की अहमियत” के विषय पर रोशनी डालने के लिये ये विषय दिया था लेकिन हजारों छात्रों की संख्या को देख छात्र अपने विषय से भटक गये और सुब्रमण्यम स्वामी से लेकर मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी कर गये इसके साथ ही बिना नाम लिये यूपी के सीएम और पीएम को भी बक्शा वहीं एएमयू वीसी को भी संघी करार दे दिया।

इस फाइनल स्पीच के कार्यक्रम पर जब छात्रसंघ चुनाव अधिकारी प्रोफेसर ज़हीरुदीन से बात की उन्होंने कहा कि हमारे यहां का छात्रसंघ चुनाव हमारे यहाँ की तहजीब कल्चर और परम्परा के मुताबिक होता है। वहीं उम्मीदवारों की आपत्तिजनक बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि मुझे तो कहीं आपत्तिजनक स्पीच नहीं लगी।

अजय कुमार अलीगढ़
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top