You are here
Home > breaking news > मेरठ के कबाड़ी बाजार में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

मेरठ के कबाड़ी बाजार में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

मेरठ के कबाड़ी बाजार में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

Share This:

मेरठ के कबाड़ी बाजार में उस वक्त अफरा तफरी मच की जब एक लकड़ी की गोदाम में आग लग गई। आज इतनी भयानक थी कि आसपास की दुकानों से लोग निकल कर बाहर आ गए। मौके पर पहुंची आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की।

मेरठ के थाना दिल्ली गेट इलाके के कबाड़ी बाजार में एक लकड़ी के गोडाउन में अचानक आग लग गई।गोडाउन में लकड़ी चटाई और झाड़ू की सीक काफी मात्रा में रखी हुई थी। जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया और बाजार में अफरा तफरी मच गई सभी दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर बाहर निकल गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू करना शुरू कर दिया अभी तक आधा दर्जन गाड़ी पानी की लग चुकी है। लेकिन आप पूरी तरह शांत नहीं हुई । यह बाजार शहर का काफी पुराना और बड़ा बाजार है तंग गलियों और भीड़ की वजह से फायर ब्रिगेड को भी गोदाम तक पहुंचने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा इस दौरान गोदाम के अंदर कोई मौजूद नहीं था। वहीं फायर ऑफिसर संजीव कुमार का कहना है कि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है और कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन भी आग बुझने के बाद ही पता लग पाएगा।

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply

Top