सोचिये भारतीय लोकतंत्र में जिस व्यक्ति को आपने अपने सबसे बड़े अधिकार यानी मताधिकार से उस विधयाक बना दिया हो और वह व्यक्ति विधयाक बनने के बाद बहन बेटी के साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी दे रहा हो तो ऐसे में प्रदेश का क्या हाल हो सकता है इस बात अंदाज आप खुद ही लगा सकते हैं ।
जी हाँ आपने अबतक गालियों की बातें बहुत सुनी होगी लेकिन आज हम जो सुनाएंगे वो महज गाली ही नही बल्कि रिकार्डेड फोन पर जान से मारने व दुष्कर्म करने की धमकी दे रहा है।
जी हाँ यह फोन पर दुष्कर्म की धमकी व गाली देने वाला शख्स कोई और नही बल्कि गोंड़ा जिले के गौरा विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी का विधायक है । जिसने शराब माफियाओं पर कार्यवाही होने बौखलाये विधायक ने सूचना देने वाले शराब व्यवसायी को पहले गुंडों से मारपीट करवाई जिसके बाद फोन कर धमकी व भद्दी भद्दी गालियों की बौछार कर दी ।
मामला छपिया थाना क्षेत्र के कुकनगर ग्रंट का है जहाँ अवैध कच्ची शराब की धधकती भठ्ठियों से परेशान लोगों ने आबकारी को सूचना दी जिसपर आबकारी टीम शराब व्यवसायी राजमणि त्रिपाठी के यहाँ पहुँची और उनसे बन रही अवैध जहरीली शराब की कच्ची भट्ठियों का लोकेशन लिया और मौके पर पहुँचकर आबकारी टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध जहरीला शराब बरामद किया साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।
अवैध कच्ची शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग के छापे की सूचना जैसे ही स्थानीय बीजेपी विधयाक को मिली वैसे ही दबंग विधायक ने अपने रसूख का उपयोग करते हुए दोनों लोगों को छुड़ा लिया । जिसके बात यह पता लगाया कि आबकारी टीम किसके सूचना पर यहाँ तक आयी जैसे ही विधायक को यह पता चला कि आबकारी को सूचना शराब व्यवसायी राजमणि त्रिपाठी ने दी है जिसके फौरन बाद विधयाक के एक दर्जन गुर्गों ने व्यापारी की पिटाई कर दी जिसपर व्यापारी ने विधयाक को फोन लगाया तो दबंग विधायक ने पहले पीटने की धमकी दिया जिसके बाद गाली देते हुए व्यापारी के बेटी साथ दुष्कर्म करने की भी धमकी दे डाला,इतना ही नही बल्कि आबकारी अधिकारी की बेटियों के साथ भी दुष्कर्म की बात कल डाली।
गालीबाज विधायक के इस कृत्य से आहत होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।वहीं पीड़ित का कहना था कि वो अन्न को तबतक त्याग दिया है जबतक उसे न्याय नही मिला जाता। वहीं पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह का कहना है कि शिकायत पत्र मिलने के बाद सीओ मनकापुर को जाँच दे दी गयी है और जाँच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।