सामने आया है जहाँ एक गिरोह ने एक व्यक्ति को यूनिवर्सिटी बनाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए और यूनिवर्सिटी बनाने का झूठा वायदा करता रहा था. हार कर पीड़ित ने कोतवाली सिविल लाइन पर मुकद्दमा दर्ज कराया था. जिसमे आज दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
रामपुर के कोतवाली सीविल लाइन पर पीड़ित से एक यूनिवर्सिटी लगाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है .इसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी जांच में जुट गई है.
मामला उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी नंदकिशोर शर्मा का है. इनकी हरिद्धार में गायत्री इंडेन गैस एजेंसी है. नन्दकिशोर से अर्जुन नामक युवक अपने गिरोह के 6 लोगो के साथ मिला और यूनिवर्सिटी लगाने के नाम पर इन लोगो ने पीड़ित से 29 लाख 50 हज़ार रुपये धोखाधड़ी कर के हड़प लिए इसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली सिविल लाइन में की और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.
हिंद न्यूज टीवी