जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं वैसे वैसे राम मंदिर का मुद्दा और गर्माता जा रहा है। मेरठ पहुंचे खेल मंत्री चेतन चौहान आमतौर पर राममंदिर के सवाल को सिर्फ ये कहकर टाल जाते थे। कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। और कोर्ट का निर्णय जो भी आएगा उसका स्वागत किया जाएगा। लेकिन राम मंदिर निर्माण के सवाल पर आज मंत्री जी खूब बोले।
राम मंदिर निर्माण को लेकर यूपी सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान का कहना है कि अयोध्या में श्रीराम के मंदिर का मुद्दा हमेशा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के एजेंडे में राम मंदिर था और हमेशा रहेगा। मंदिर जल्दी से जल्दी बनेगा और सरकार इसी दिशा में प्रयास कर रही है। मंत्री जी ने कहा कि कानून यदि बन सकता है तो केन्द्र सरकार विचार करेगी। खेल मंत्री चेतन चौहान आज मंदिर के सवाल पर फ्रंट फुट पर बैटिंग करते नज़र आए। मंत्री जी ने कहा कि कोशिश है कि कोर्ट का निर्णय जल्दी से आ जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या के मुस्लिम समाज के लोग भी चाह रहे हैं कि मंदिर बने।
मंत्री चेतन चौहान का कहना है कि प्रदेश में पांच हाई एक्सीलेंस स्पोर्ट्स एकेडमी बनेगी। खेल को बढ़ावा देने और अलग-अलग खेलों में बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करने के लिए प्रदेश में पांच शहरों में हाई एक्सीलेंस स्पोर्ट्स एकेडमी बनाई जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स एकेडमी में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं और ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी। प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि तैराकी के लिए यह स्पोर्ट्स एकेडमी सैफई में बनेगी जिसमें प्रदेशभर से तैराकी के अलग-अलग इवेंट के 40 से 50 बच्चों को चुनकर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शूटिंग के लिए लखनऊ में एकेडमी बनेगी। बैडमिंटन की एकेडमी इलाहाबाद में बनेगी, हॉकी की एकेडमी लखनऊ में और कुश्ती की एकेडमी वाराणसी में बनाई जाएगी। हाई एक्सीलेंस स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए मेरठ को भी चुना गया है। यहां कौन से खेल की एकेडमी बनेगी इसका निर्णय अगले चरण में किया जाएगा। खेल मंत्री आज एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मेरठ पहुंचे थे।इससे पहले उन्होंने कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनाए जा रहे हॉकी एस्ट्रोटर्फ के साथ ही अन्य विभागों का निरीक्षण भी किया।
खेल मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि मेरठ और आस-पास के जिलों से एक से बढ़कर एक शूटर्स निकल रहे हैं जिन्होंने एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।यहां के खिलाड़ियों को मेरठ में ही अभ्यास का अवसर प्रदान करने और अपने ही शहर में सुविधा प्रदान करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनाई जाएगी। इस ट्रैप शूटिंग रेंज में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं होंगी जिससे उन्हें मेरठ से दिल्ली न जाना पड़े। इसके लिए भी 10 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। जल्द ही ट्रैप शूटिंग रेंज की रिपोर्ट शासन को दी जाएगी। इसी तरह की रेंज लखनऊ में भी बन रही है जिसका काम अगले कुछ समय में शुरू हो जाएगा। मेरठ में शूटिंग रेंज के साथ ही शूटिंग हॉस्टल भी बनाया जाएगा जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के खिलाड़ी हॉस्टल में रहते हुए अभ्यास कर सकें।
खेल मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि स्टेडियम में बनाए जा रहे हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शुभारंभ दिसंबर के अंतिम सप्ताह में किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टर्फ का निर्माण कर रही कंपनी को दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से पहले तक टर्फ शुरू हो जाएगा जिससे अगले सत्र में हॉकी टर्फ पर खेली जा सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्टेडियम के लिए सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और उसके भीतर सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड का एक और प्रस्ताव खेलो इंडिया के तहत केंद्र सरकार को भेजा गया है। 14 करोड़ का यह प्रोजेक्ट भी स्टेडियम को मिलने की उम्मीद है। ऊपर से हरी झंडी मिलते ही नीचे जमीनी स्तर पर काम की शुरुआत कर दी जाएगी। इसमें फुटबॉल ग्राउंड और एथलेटिक ट्रैक के बाद जो भी जगह बचेगा उसका इस्तेमाल एथलेटिक्स के अन्य खेलों जैसे लंबी कूद, ऊंची कूद, डिसकस आदि के लिए किया जाएगा।
प्रदीप शर्मा
मेरठ Hind Newstv