You are here
Home > breaking news > आबिद रजा और आजम ने चली चाल, उछाला अयोध्या मुद्दा

आबिद रजा और आजम ने चली चाल, उछाला अयोध्या मुद्दा

Abid Raza and Azam move away, Ayodhya issue

Share This:

यूपी के बदायूं में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा के आवाह्न पर मशविरा काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे देश भर से लगभग सौ से अधिक मुस्लिम नुमाईन्दों ने हिस्सा लिया| वहीँ बैठक को लेकर दो दिन से चली आ रही असमंजस की स्थिति भी समाप्त हो गयी| कयास लगाये जा रहे थे की जिले में देश भर से जुटे सौ से अधिक मुस्लिम नुमाइन्दों की यह बैठक कहीं राजीनीतिक गलियारों में भूचाल न ला दे| लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और काउंसिल ने मंथन अयोध्या काण्ड को लेकर किया और उसे ही नये सिरे से उछाल दिया|

पूर्व मंत्री आबिद रजा के आवास पर वरिष्ठ नेता आजम खां की अध्यक्षता में 23 अक्टूबर को सौ से अधिक नेताओं के बीच देर रात तक मंथन किया गया जिसका निचोड़ बुधवार को सामने आया| आजम ने हँसते हुए कहा कि सभी दुकानों में ताला डालकर मशविरा काउंसिल खोल ली है| वहीँ मशविरा काउंसिल ने देश की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए गृह युद्ध की ओर देश धकेलने वाली ताकतों की निंदा की| अल्पसंख्यकों में मुसलमान सबसे अपमानजनक दौर से गुजर रहे है, जिस पर बर्दाश्त करते हुए सत्ता पक्ष के षड्यंत्र का शिकार न होने की सलाह दी गयी|

अयोध्या कांड पर कंट्टरपंथी उकसाने का चाहे कितना भी प्रयास करें लेकिन उनकी साजिश का शिकार बिल्कुल न हों| कोई व्यवस्था और कानून जब मस्जिद को टूटने से नहीं रोक सका तो ऐसे में पक्की तामीर रोकने को कौन कह रहा है न हिन्दू मना कर रहा है न मुसलमान मना कर रहा है|भारत सरकार के मंत्री आग लगाने का प्रयास कर रहे है उन्हें कानून पर विश्वास नहीं है तो क्या किया जा सकता है| वहीँ आजम ने खुद को भाजपा का आइटम गर्ल बताया|

अभिषेक मिश्रा बदायूं
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top