You are here
Home > breaking news > भोली भाली जनता से पैसा ऐंठने वाले युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

भोली भाली जनता से पैसा ऐंठने वाले युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

भोली भाली जनता से पैसा ऐंठने वाले युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

Share This:

गाजीपुर पुलिस को एटीएम के जरिये धोखाधड़ी कर भोली भाली जनता से पैसा ऐंठने वाले युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।कोतवाली गाजीपुर पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एटीएम कार्ड का नंबर व पासवर्ड जनता से धोखे से पाकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य दिल्ली जाने के लिए गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर खड़े है।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे स्टेशन के शुलभ शौचालय से  अभियुक्त अभय चौहान पुत्र शिवचंद चौहान निवासी कुतुबपुर थाना मोहम्दाबाद,गोहना मऊ को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस कप्तान यशवीर सिंह ने मीडिया के सामने अभियुक्त को पेश करते हुए बताया गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों राहुल चौहान व अविनाश चौहान निवासी कुतुबपुर मोहम्दाबाद गोहना,मऊ के साथ मिलकर बिहार,झारखंड,दिल्ली, हरियाणा, झारखंड एंव उत्तरप्रदेशबलिया,मऊ,आज़मगढ़,गाजीपुर में घूमकर मोबाईल के जरिये   भोली भाली जनता से धोखाधड़ी व भ्रमित कर  धोखे से उनका बैंक एकाउंट एंव पासवर्ड प्राप्त कर लेते थे उसके बाद खाते से ऑनलाइन शॉपिंग कर उसको औने पौने दामो में सामान को बेच दिया करते थे।

मिली रकम को आपस मे मिलकर बाट लिया करते थे।गिरफ्तार अभियुक्त ने इससे पहले गाजीपुर कोतवाली में दर्ज धोखाधडी के दर्ज मुकदमे में होना स्वीकार किया।पुलिस कप्तान ने बताया संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।और इसके अन्य साथी की तलाश शुरू कर दी गयी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने 7 अदद मोबाईलअलग-अलग कंपनियों के,3 अदद एलईडी टीवी,एक अदद लैपटॉप,एक हेयर ड्रायर,5 अदद एटीएम कार्ड,4 अदद चेकबुक,एलआईसी बांड व आईडी प्रूफ बरामद कर लिया।

Sunil singh,ghazipur

Hind newstv

Leave a Reply

Top