मेरठ कचहरी परिसर एक बार फिर जन का अखाड़ा बन गया यहां आए परिवार कोर्ट में वादी और आरोपी पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। आरोपी पक्ष ने वादी पक्ष पर हमला बोल दिया और लहूलुहान कर के फरार हो गए उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लकी पुरा में रहने वाली एक लड़की की शादी 2 साल पहले मुजफ्फरनगर के गांव में की गई थी ।जहां लड़का पक्ष ने दहेज की मांग करते हुए लड़की के साथ मारपीट कर के भगा दिया था इस मामले में पंचायत हुई पंचायत में भी लड़के पक्ष की गलती निकाली गई थी और लड़की को ले जाने के लिए लड़के पक्ष पर दबाव बनाएगा। लेकिन लड़का पक्ष दबंग होने के चलते ने तो लड़की को लेकर गया और ना ही बहू को डिवोर्स दिया जिसके चलते पूरा मामला न्यायालय में चला गया आरोप है। की लड़के पक्ष के लोग लड़की के घर आए और लड़की का दूध मुहा बच्चे का भी अपहरण करके ले गए इस मामले में भी थाना लिसाड़ी गेट में मुकदमा दर्ज कराया गया था। लड़की को घर पर छोड़े हुए सालों बीत गया लेकिन मैं तो अभी तक लड़के पक्ष के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई और नहीं लड़का पक्ष आज तक अपनी बहू को लेकर गया आज दोनों पक्ष मेरठ कचहरी परिसर में परिवार कोर्ट में आए हुए थे । जहां पर लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष से मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया और मुकदमा वापस ना लेने के चलते लड़की और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी कोर्ट के अंदर ही दे दे डाली । जिसके बाद दोनों पक्षों में बाहर जमकर टकरा हुआ और लड़के पक्ष ने इकट्ठा होकर लड़की पक्ष के दो लोगों को पीट दिया।
उधर सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । और मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है हालांकि मेरठ कचहरी परिसर मैं हमेशा से मारपीट झगड़े हंगामे प्रदर्शन यहां तक कि मर्डर जैसी वारदात भी कई बार हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी कचहरी के अंदर सुरक्षित था का अभाव है और मारपीट होने के दौरान कभी भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं दिखाई देते हैं। की एसपी सिटी का कहना है कि पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। लेकिन किन परिस्थितियों में वह नहीं थे यह भी जांच का विषय है लेकिन अब देखना होगा मेरठ कचहरी परिसर की सुरक्षा पर सवाल कर रही यह घटना में आखिर पुलिस आगे क्या अपनी कार्यवाही करती है ।
प्रदीप शर्मा
मेरठ