क्या आप जानते है यूपी के शाहजहांपुर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है? ये हम नही कहे रहे बल्कि सेटेलाईट इमेज से खुलासा हुआ है जिसमें शाहजहांपुर सेटेलाईट इमेंज में सबसे ज्यादा धुंधभरा दिखाई दिया है। एनजीटी गाइडलाईन जारी होने के बाद यहां के डीएम ने खेतो में पराली जलाने वाले करीब 150 लोगो के खिलाफ जुर्माने की बङ़ी कार्यवाही की है। डीएम का कहना है कि सेटेलाइट इमेज मे जिले की हवा सबसे प्रदूषित होना एक चिन्ताजनक बात है। फिल्हाल जिले के सभी अधिकारियों को इस मामले में एलर्ट कर दिया गया है। दरअसल खेतो मे फसल काटने के बाद फसल का बचा हुआ अवशेष लोग जला देते है। जिससे काफी खतरनाक धुंआ निकलता है। खतरनाक धुंआ निकलने के कारण यहां की हवा सबसे प्रदूषित पाई गई है। ऐसा सेटेलाईट इमेज मे खुलासा हुआ है। इतना ही नही उत्तरप्रदेश मे शाहजहांपुर जिले की हवा सबसे प्रदूषित पाई गई। जिसके बाद एनजीटी ने एक गाइडलाईन जारी की और उसक आधार पर फसल के बचे अवशेषों को जलाने वाले लोगो पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। सबसे प्रदूषित हवा शाहजहांपुर की होने के बाद यहां कि डीएम की चिंता बङ गई है। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को आदेश दिए है कि ऐसे लोगो को चिंहित करें जो फसल के अवशेष जलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करें। इसी आधार पर 150 लोगो के खिलाफ कार्यवाही जुर्माने की कार्यवाही की गई है। डीएम का कहना है कि अगर फिर खेतों में पराली जलाना नही रोका गया तो किसानो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
अश्विनी शुक्ला
शाहजहांपुर हिंद न्यूज टीवी