आज देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी अजमेर में होंगे। जहां वो राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं इससे पहले राज्य की सीएम वसुंधरा राजे पिछले डेढ़ महीने से राजस्थान में गौरव यात्रा निकाल रही थी जो कि आज ही अजमेर में खत्म होगी। वहीं बीजेपी ने दावा किया है कि पीएम मोदी की रैली में 3 लाख लोग आएंगे।
बात कार्यक्रम की करें तो पीएम मोदी 11 बजकर 50 मिनट पर जयपुर पहुंचेंगे और यहां से वो हेलीकॉप्टर से 12:50 बजे अजमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं इसके बाद वो 01:10 बजे सभास्थल पहुंचेंगे। वहीं सभा खत्म कर पीएम मोदी 02:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
वसुंधरा रैली का जायजा लेने खुद शुक्रवार को अजमेर आई। जहां उन्होंने मंच से लेकर सभी जगहों का जायजा लिया। वहीं वसुंधरा राजे ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम की और जनता को राहत दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।