भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट आज से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। इस टेस्ट मैच में अपना पदार्पण कर रहे पृश्वी शॉ ने शतक जड़ा है। शॉ भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाडी हैं। शॉ की कप्तानी में ही भारत ने इसी साल अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था। इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन पहले ही ओवर में उसे झटका लगा और केएल राहुल आउट हो गए। उसके बाद आए चेतेश्वर पुजारा ने पृश्वी शॉ के साथ साझेदारी की टीम को एक बड़े स्कोर ले गए।
पृश्वी शॉ ने जड़ा शतक
अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ भारत के सबसे युवा बल्लेबाज है साथ ही वो भारत की तरफ से डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। पृथ्वी शॉ से आगे उनके हमवतन शिखर धवन और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ हैं। शॉ ने पिछले साल इसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और शतक बनाया था। पृथ्वी शॉ एक दूसरे बल्लेबाज है जिन्होंने सबसे कम उम्र में तभारत के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू किया हो। पृथ्वी ने 18 साल 329 दिन में अपना टेस्ट मैच में डेब्यू किया है।
What a moment this is for young @PrithviShaw 👏💪
Brings up his FIRST Test 💯 off 99 deliveries. pic.twitter.com/fBN4VQP2fD
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018