You are here
Home > breaking news > योगी सरकार के गाय प्रेम को देखकर आईएएस अधिकारी के अंदर भी गाय प्रेम जाग उठा

योगी सरकार के गाय प्रेम को देखकर आईएएस अधिकारी के अंदर भी गाय प्रेम जाग उठा

योगी सरकार के गाय प्रेम को देखकर आईएएस अधिकारी के अंदर भी गाय प्रेम जाग उठा

Share This:

 लखनऊ:
 प्रदेश में योगी सरकार है और सीएम योगी का गाय प्रेम किसी से छिपा नही है, लखनऊ मे सीएम आवास मे प्रवेश से पहले ही मुख्यमंत्री ने अपने गृह जनपद गोरखपुर से कुछ चुनिंदा गायो को लखनऊ बंगले मे लेकर आये थे, अब अपने सीएम के गाय प्रेम को देखकर यूपी के एक आईएएस अधिकारी के अंदर भी गाय प्रेम गाज उठा है, तेजतर्रार छवि के बस्ती जिला अधिकारी राजशेखर ने एक गाय को गोद लिया है और वे इसके पालन की पुरी जिम्मेदारी उठाई है, जिले के डीएम राजशेखर ने गोरक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए एक गाय को गोद लिया। डीएम ने गाय को कठार जंगल के गोशाला से गोद लिया और उसका नाम ब्राह्मी रखा है। गोद ली गई गाय की देखभाल के लिए गोशाला संचालक को डीएम ने दस हजार रुपये का चेक भी दिया है। 1905 में स्थापित कठार जंगल गोशाला का निरीक्षण करने डीएम राजशेखर गए थे। कठार जंगल में 200 गायों के देखभाल की क्षमता है लेकिन सरकारी अनुदान नहीं मिलने के कारण गोशाला की हालत खराब है, इसके बावजूद यहां 65 गायें पल रही हैं। डीएम राजशेखर ने बताया कि गोशाला गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और बेहतरी के लिए एक गाय को गोद लिया है।
इसके अलावा जनता, अधिकारी, सीवीओ और पशु चिकित्सकों से भी एक-एक गाय गोद लेने की अपील की गई है। डीएम ने बताया कि कठार जंगल गोशाला का पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है।गोशाला के पंजीकरण के लिए कार्रवाई की जा रही है, जिससे यहां पल रही गायों की सुरक्षा और बेहतर सेवा की जा सके। गौरतलब है कि बजट के अभाव मे यहाँ पल रही गायो की दयनीय हालत हो गई है मगर दिलेर डीएम ने इन बेजुबान जानवरो के घर पहुंचे और उनके लिये अच्छे दिन भी लेकर आये|
रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी

Leave a Reply

Top