You are here
Home > slider > टेरर फंडिंग के सिलसिले में एनआईए ने की छापेमारी

टेरर फंडिंग के सिलसिले में एनआईए ने की छापेमारी

Share This:

कश्मीर घाटी में आतंकी व अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी फंडिंग के सिलसिले में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने  डाऊन-टाऊन के नौहटटा स्थित नामी व्यापारी एजाज अहमद हकाक के मकान की तलाशी ली। जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे एनआईए की टीम ने नौहटटा पुलिस के एक दल के साथ एजाज अहमद हकाक के मकान और दुकानों की तलाशी शुरु की।

इस तलाशी अभियान के दौरान एनआईए की टीम ने हकाक और उसके परिजनों से पूछताछ भी की है। लेकिन किसी को हिरासत में नहीं लिया है।

मीरवाईज के करीब शाहिद उल इस्लाम और कटटरपंथी सईद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ फंतोष व अलगाववादी नेता शब्बीर शाह व नईम खान समेत करीब एक दर्जन लोग बीते एक साल से टेरर फंडिंग के सिलसिले में एनएआईए द्वारा गिरफतार किए जाने के बाद तिहाड़ जेल में बंद हैं।

 

Leave a Reply

Top