वॉशिगंटन:
अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचे कर लगाने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत की कटु आलोचना की। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका को खुश करने के लिए व्यापार समझौता करना चाहता है। ट्रंप ने कुछ ही दिनों के अंदर भारत पर दूसरी बार अमेरिकी प्रॉडक्ट्स पर लगाए जाने वाले टैक्स को लेकर हमला बोला है। ट्रंप ने भारत को ‘टैरिफ किंग’ की उपाधि दे डाली और कहा कि भारत अमेरिकी प्रॉडक्ट्स पर ज्यादा टैक्स लगाता है। ट्रंप ने कहा कि जब उन्होंने इतना ही शुल्क भारत के उत्पादों पर लगाने की बात कही थी तब भारत ने कहा कि वह अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना चाहता है।
भारत द्वारा हाल ही में दूसरी बार अमेरिकी उत्पादों पर कथित तौर पर ऊंचे कर लगाने को लेकर ट्रंप ने यह आरोप लगाया है। व्हाइट हाउस में अपने पड़ोसी मुल्कों मैक्सिको और कनाडा के साथ नए व्यापार समझौते की घोषणा करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अपने आरोप के मद्देनजर भारत को ‘शुल्क का बादशाह’ तक करार दे दिया।इसके अलावा ट्रंप ने रिपोर्टरों से कहा कि जब अमेरिकी अधिकारियों ने भारत से पूछा कि वे क्यों अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को खुश करना चाहते हैं।