नई दिल्ली :राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर हो रहे राजनीतिक घमासान के बीच मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘‘चोर’’ संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कांग्रेस प्रमुख के व्यवहार को ‘शर्मनाक’ बताया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वायुसेना को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और फ्रांस के साथ लड़ाकू विमान खरीदने के लिए आगे बढ़ेगी।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने दावा किया कि पिछले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने 2012 में बीच में ही राफेल सौदे को रोक दिया था क्योंकि वह राबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी संजय भंडारी को इस डील में लाना चाहती थी मगर बात न बनने की वजह से इस डील को आधे मैं ही छोड़ दिया गया। जैसा कि हम सभी जानते है की राबर्ट वाड्रा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद है.मतलब डील का सीधा फायदा उनको न मिलने की वजह से इस डील को बीच में ही छोड़ दिया गया।
उन्होंने आगे कहा,‘हम भी अभद्र शब्दों को जानते हैं लेकिन राजनीति के लिए इनका इस्तेमाल करने का हमारा कोई इरादा नहीं हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बहुत ही अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.राहुल गांधी द्वारा उपयोग की जाने वाली भाषा सभ्यता के किसी भी मानदंड का पालन नहीं करती है, इसलिए, हम इस तरह की भाषा के उपयोग की निंदा करते हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार झूठ फैलाते हैं, यह कभी सच नहीं बन जाएगा’।