मध्यप्रदेश में आज से विधानसभा चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है। जहां पहले से भारतीय जनता पार्टी की यात्रा निकल रही है, तो वहीं आज से भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के माहकुंभ का आयोजन किया गया है। इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।
इस महाकुंभ का आयोजन भोपाल के जम्बूरी मैदान में किया जा रहा है। दूसरी तरफ 25 सितंबर को पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर भोपाल के जम्बूरी मैदान में होने वाले राजनैतिक कार्यकर्ता समागम ‘कार्यकर्ता माहकुंभ’ के लिए अटल महाकुंभ परिसर सजकर तैयार है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के शुभ अवसर पर पीएम श्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह आज भोपाल, मध्य प्रदेश में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को संबोधित करेंगे। लाइव देखें https://t.co/vpP0MInUi4 और https://t.co/jtwD1z6SKE पर। pic.twitter.com/yaEkKwpbHh
— BJP (@BJP4India) 25 September 2018
जहां इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद है तो वहीं वहीं दावा ये भी किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है। सभा स्थल तक पहुंचने के लिए 20 गेट और 125 मेटल डिटेक्टर फ्रेम लगाए गए हैं। वहीं थोड़ी ही देर में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।