कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद आज सोमवार से अपनी अमेठी की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। अमेठी राहुल का संसदीय क्षेत्र है। वहीं राहुल गांधी जब अमेठी पहंचे तो बम भोले नारों के बीच उनका स्वागत किया गया। शिवमंदिर में राहुल ने पूजा की और इसी दौरान भारी संख्या में कांवड़िए भी मौजूद रहे हैं।
दरअसल, जब से राहुल कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे हैं तब से कार्यकर्ता उन्हें शिवभक्त के तौर पर प्रोजेक्ट करने में लगे हैं। वहीं राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर राफेल डील को लेकर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी राफेल डील की कीमत देश की जनता को क्यों नहीं बता रहे हैं। राहुल ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि वो पीएम नहीं देश के चौकीदार बनना चाहते हैं। देश का चौकीदार चोरी कर गया।
#WATCH: Congress President Rahul Gandhi says on Rafale deal, “the main issue is that the former France President has called Indian Prime Minister a ‘thief’, and Narendra Modi has to clarify on it” pic.twitter.com/a5xFkOSYxl
— ANI UP (@ANINewsUP) September 24, 2018
आगे राहुल ने कहा कि पीएम फ्रांस जाते हैं और कहते हैं कि अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट दैना है। देश समझना चाहता है कि देश के चौकीदार ने क्या किया। यूपीए सरकार ने फ्रांस से 126 जेट विमानों के लिए 526 करोड़ रुपये में सौदा तय किया था। गौरतलब, है कि कांग्रेस पार्टी राफेल मुद्दे को हाथ से नहीं देना चाहती, जिसके चलते वो मोदी सरकार के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है।