You are here
Home > slider > मेरठ – राम मंदिर निर्माण के लिए बजरंग दल 25 सितंबर से युवाओं को करेगी जागरूक

मेरठ – राम मंदिर निर्माण के लिए बजरंग दल 25 सितंबर से युवाओं को करेगी जागरूक

Share This:

2019 के लोकसभा के चुनाव आने से पहले ही नेताओं ने राम मंदिर के ऊपर एक बार फिर राजनीति करवाना शुरू कर दिया है हिंदूवादी संगठन के नेता राम मंदिर के ऊपर विवादित बयान देने से भी नहीं चूक रहे हैं क्योंकि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में हिंदूवादी नेता राम मंदिर को बनाने के लिए हिंदू युवा उसे आगे आने का आह्वान कर रहे हैं मेरठ में भी बजरंग दल के नेता बलराज डूंगर ने विवादित बयान देते हुए राजनीति गर्माने की कोशिश की है, जहां बलराज डूंगर ने हिन्दू युवाओं को बरगलाते हुए राम मंदिर बनाने का आह्वान किया है।

मेरठ में एक बार फिर बजरंग दल नेता बलराज डूंगर ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान देडाला है, मेरठ में मीडिया से बात करते हुए बजरंग दल नेता ने कहा है कि युवाओं की भागीदारी से अयोध्या की पावन धरती पर बाबर द्वारा बनाई गई बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने में भी था और अब युवा शक्ति ही  राम मंदिर का निर्माण में अपना योगदान करेंगे, क्योंकि युवा शक्ति ही राम मंदिर बना सकती है हिंदू युवाओं का सम्मान तब तक हिंदुस्तान में नहीं होगा जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता।

25 सितंबर से शुरू होने वाले कार्यक्रम में हिंदू युवाओं को जागरूक कर के राम मंदिर का भव्य निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा, यानी बजरंग दल के नेताओ ने कोर्ट के फैसले से पहले ही युवाओं को बर्गलाना शुरू कर दिया है। बजरंग दल के नेता यह मान रहे हैं कि हिंदुस्तान में हिंदू युवाओं का सम्मान नहीं होता जबकि केंद्र और प्रदेश में हिंदूवादी सरकारे मौजूद हैं। बावजूद इसके बजरंग दल नेता किस प्रकार हिंदू युवाओं को भड़का कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए जमीन तैयार कर रही है लेकिन कोर्ट का कोई फैसला ना आने से पहले इस तरह से युवाओं को भड़काना कितना सही और कितना खतरनाक है यह भी सब जानते हैं जो कि दो समुदाय से जुड़ा मामला होने के चलते यह काफी संवेदनशील मुद्दा है। ऐसे मुद्दों पर बजरंग दल के नेता अपनी रोटियां सेकने से कतई भी गुरेज नहीं कर रहे हैं चाहे फिर समाज भट्टी में क्यों ना जाए।

हिंद न्यूज टीवी के लिए मेरठ से प्रदीप शर्मा

Leave a Reply

Top