खुद ठगी का शिकार होकर एक युवक ने ऐसे गिरोह को बना डाला जो लोगो के ए टी एम बदल उनके उनके खाते से लाखों रुपये निकाल डालता था। लेकिन आखिरकार पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर इस गिरोह को दबोचा है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों प्रदीप, सोनू और मोंटी को लगभग 17 विभिन्न बैंकों के एटीएम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी ऐसे लोगो पर निगाह रखते थे जिन्हें एटीएम की कम जानकारी हो। उसके बाद वो उसके पीछे एटीएम में घुस जाते थे। वो बारीकी से अपने शिकार पर नजर रखते हुए उसके एटीएम का पिन देख लेते थे और किसी बहाने से अपने शिकार का एटीएम दूसरे एटीएम से बदल देते थे। और बाद में उसके एटीएम से हजारों लाखों रुपये निकाल लेते थे।
पुलिस के अनुसार ये गिरोह एन सी आर क्षेत्र में काफी समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जानकारी में ये भी आया कि इस गिरोह के मास्टर माइंड प्रदीप खुद एक समय इसी तरह ठगी का शिकार हुआ था और उसके 6 हजार रुपये किसी ने निकाल लिए। उसके बाद प्रदीप ने खुद ऐसे अपने साथियों के साथ लोगो के एटीएम कार्ड बदल उन्हें चूना लगाना शुरू कर दिया। पुलिस को लगता है अब तक ये गिरोह इस तरह लगभग 25 लाख रुपये का इसी तरह खेल कर रखा है।
हिंद न्यूज टीवी के लिए मेरठ से प्रदीप शर्मा