You are here
Home > breaking news > उड़ीसा पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट के साथ कई परियोजनाओं का किया शुभांरभ

उड़ीसा पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट के साथ कई परियोजनाओं का किया शुभांरभ

उड़ीसा पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट के साथ कई परियोजनाओं का किया शुभांरभ

Share This:

उड़ीसा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के दौर पर आए हुए है। यहां पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शुभांरभ करने वाले है। शनिवार सुबह पीएम ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे इसी के साथ कुछ समय पश्चात तलचर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम यहां फर्टिलाइजर्स प्लांट के साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। नरेन्द्र मोदी आज उडीसा के झारसुगुड़ा में बने नए एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे।

साथ ही गर्जनबहल कोयला खदान और झारसुगुड़ा-बारापली-सरदेगा रेल लाइन भी जनता को समर्पित की. ओडिशा में तलचर उर्वरक संयंत्र के रेनोवेशन के शुरू होने के मौके पर एक पट्टिका का अनावरण करेंगे. यह कोयला गैस से चलने वाला भारत का पहला उर्वरक संयंत्र होगा. पीएम मोदी ने तलचर खाद प्लांट की शुरुआत में हुई देरी को लेकर पिछली कांग्रेस सरकार की आलोचना की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार आने के बाद चीजों को सरल किया गया, जिसके चलते अब इस प्लांट का पुनरुद्धार शुरू हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों ने इस प्लांट से 36 महीने के अंदर उत्पादन करने का दावा किया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस काम को 36 महीने के भीतर शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्लांट का काम शुरू होने के बाद मैं फिर आप सभी के सामने आऊंगा और इसका लोकार्पण करूंगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्लांट से इन क्षेत्रों में विकास को एक नया रफ्तार मिलेगा। इस प्लांट के बाद पीएम मोदी ने झारसुगुड़ा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया. यह एयरपोर्ट पहाड़ी इलाके में 4500 फीट ऊंचाई पर बनाया गया है. इसके अलावा वह गर्जनबहल कोयला खदानों और झारसुगुड़ा-बारापली-सरदेगा रेल संपर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद वह छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चम्पा जिले के दौरे पर जाएंगे, जहां वह परंपरागत हैंडलूम और कृषि प्रदर्शनी में जाएंगे। वह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और पेंडरा-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे। वहां वह सभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Top