छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत हाईवे पर सडक के किनारे एक डंपर संख्या एन.एल 03 बी. 1732 फैजाबाद से बस्ती की तरफ जाने के लिए खड़ा था । शाम करीब 4:00 बजे मुखबिर की सूचना छावनी पुलिस को मिली कि सड़क के किनारे खडे एक डंफर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप, डंफर में लदे गिट्टी में छिपाकर गोरखपुर की तरफ ले जाने के हाईवे के किनारे एक ढाबे पर खडा़ है। सूचना मिलते ही छावनी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार शाही मय फोर्स व चौकी इंचार्ज विक्रमजोत संतोष सिंह मय फोर्स, घेरा बंदी कर अंग्रेजी शराब लदी डंफर सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने पर ले आये। डंफर में गिट्टीओं के बीच रखें अंग्रेजी शराब की करीब साढे तीन सौ से अधिक गत्ता के करीब 3 हजार लीटर बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब बीस लाख आंकी जा रही है।
इधर गिरफ्तार दोनों युवकों का नाम चालक विनोद पुत्र जयवीर, निवासी भराम, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा, व खलासी रूपदान पुत्र रोहतास, निवासी अजायव, थाना महम, जिला रोहतक हरियाणा, के रूप में किया गया।। पुलिस की माने तो यह अंग्रेजी शराब की खेप गोरखपुर से सटे बिहार के लिए जा रही थी। बाराबंकी टोल प्लाजा के पास चालक विनोद व खलासी रूपदान को ज्ञानेंद्र नाम के चालक ने इन दोनों को अंग्रेजी शराब लदी डंफर को देकर गोरखपुर तक ले जाने के लिए सौंपा था। जहाँ आगे गोरखपुर से आगे कहाँ ले जाया जाता, इसका निर्धारित स्थान आगे तय होता संभवतः यह खेप पडोसी राज्य बिहार को ले जाया जा रहा था। वहीं सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हर्रैया राहुल पाण्डेय, छावनी थाने पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी लिया। इस संबंध में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार शाही ने बताया कि मुखविर की सूचना पर एक भारी मात्रा में एक डंफर से अंग्रेजी शराब का अवैध खेप बरामद किया गया है। दो व्यक्ति मौके से गिरफ्तार किया गया, मामले कानूनी कार्यवाही की जा रही है।