बस्ती परशुरामपुर विकास खंड के कुशमौर डीह गांव में संक्रामक बीमारियों से दो बच्चों की मौत और 4 दर्जन लोगों के बीमार पड़ने से स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है, बच्चों के संक्रामक रोग से ग्रसित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया। जहां उन्होने बुखार पीड़ितों की जांच करने के बाद दवाएं वितरित की । कुशमौरडीह गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर के चिकित्सक डा. अरुण कुमार मौर्य, डा. मोहम्मद अयूब, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सहित सात सदस्यों की टीम ने गांव में पहुंचकर बीमार लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। गंभीर रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर इलाज के लिए बुलाया गया। गांव के लोगों ने बताया कि 2 महीने पहले गांव में एक के घर गोंडा जिले के उतरौला से रिश्तेदार आए थे। उनके साथ दो बच्चे भी थे। बच्चे वायरल फीवर से पीड़ित थे। 10 दिन रहने के बाद वह वापस अपने घर उतरौला चले गए, उनके जाने के बाद से ही गांव के दर्जनभर से अधिक बच्चे वायरल फीवर से पीड़ित हो गए। संक्रमण की वजह से ही दो बच्चों की मौत हो गई। अब भी गांव में 45 बच्चे बुखार से पीड़ित हैं। परशुरामपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.भाष्कर यादव ने बताया कि बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी जा रही है, स्वास्थ्य टीम ने मरीजों के रक्त और थूक का नमूना ले लिया है। सैंपल परीक्षण के बाद रोग के स्तर का पता चल सकेगा।