नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एचएएल के पूर्व प्रमुख टीएस राजू के राफेल विमान सौदे से जुडे एक बायान को लेकर केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए निर्मला सीतारमण पर राफेल विमान बनाने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की क्षमता पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए निसाना साधा है। राहुल ने कहा कि भ्रष्टाचार को छुपाने के काम को बड़े ही सम्पूर्ण ढ़ंग से कर रही है आरएम राफेल मंत्री एक बार फिर झूठ बोलती हुई पकड़ी गई है। देश और भोलीभाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। पूर्व एचएल प्रमुख टी एस राजू ने उनके इस झूठ को बेनकाब किया है। एचएएल के पास राफेल बनाने की क्षमता नही थी। उनकी स्थिति का बचाव बिल्कुल भी संभव नही उन्हें अपना इस्तीफा तुंरत दे देना चाहिए।
वहीं कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व एचएएल प्रमुख टी एस राजू ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमरण और प्रधानमंत्री मोदी की तमाम दलीलों को ध्वस्त कर दिया है। ऐसे में सरकार को राफेल विमान सौदे के घोटाले की जांच हेतू संयुक्त समिति बैठानी चाहिए। तिवारी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार हमेशा से राफेल विमान सौदे पर झूठ पर झूठ बोलती आ रही है। वहीं देश को गुमराह कर भोलीभाली जनता को अपने मायाजाल में फंसा रही है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल डील को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार किया है। जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष को ‘मूर्ख राजकुमार (क्लाउन प्रिंस)’ से संबोधित करते हुए कहा है कि वह राफेल और एनपीए पर लगातार झूठ बोल रहे हैं। जेटली ने कहा है कि राहुल उस रणनीति पर काम कर रहे हैं जहां एक झूठ बनाया जाता है और उसे बार-बार बोला जाता है।
(विकास पाल)