बस्ती के जिलाधिकारी डॉ राजशेखर जहां जनपद बस्ती के विकास के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ प्रयासरत हैं उसी कड़ी में जनपद के कप्तानगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सिकटा मे पहुंचे, जिलाधिकारी डॉ राजशेखर ने कुपोषित ग्राम सिकटा को गोद लिया है, और आज सुबह जिलाधिकारी द्वारा इस गांव का निरीक्षण किया गया जिसमें प्राईमरी स्कूल से लेकर शौचालय और स्वच्छता के साथ साथ कुपोषण बच्चों की भी डीएम ने जांच की, जिसमें 83 शौचालय की अपेक्षा 73 शौचालय पूर्ण मिले और 10 शौचालय का कार्य प्रगति पर मिला। एक बच्चा कुपोषित मिला और बच्चों का भी वजन और जांच कराया गया जिसमें जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को गांव को कुपोषण मुक्त करने के लिए दिशा निर्देश दिये, डीएम ने प्राइमरी स्कूल की मरम्मत और रंगाई पुताई के साथ साथ लिखाई का भी दिशा निर्देश दिए, स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक किया और बताएं कि स्वच्छता के प्रति सभी को आगे आना चाहिए, स्वच्छता रखने से बीमारी नहीं उत्पन्न होती हैं बाकी बचे हुए 10 शौचालय को परियोजना निदेशक आर.पी. सिंह और प्रभारी बीडीओ को निर्देशित किये, डीएम ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार स्वछता से लेकर शौचालय का निर्माण का पूरा ध्यान रखा जाएगा और हर गांव को शौचालय युक्त बनाया जाएगा, अपने सभी स्टाफ के साथ गांव के सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा..
रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
(बस्ती यूपी)