You are here
Home > slider > भारत-पाकिस्तान के मैच के क्या कहते हैं आंकड़े, जानें किसका पलड़ा भारी

भारत-पाकिस्तान के मैच के क्या कहते हैं आंकड़े, जानें किसका पलड़ा भारी

Share This:

आज भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2018 के मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। जहां दोनों टीमों की कोशिश मैच जीतने की होगी। ऐसे में जरा समझते हैं कि किस टीम का पलड़ा भारी है और दोनों टीमों को लेकर आंकड़े क्या कहते हैं।

बात आंकड़ों की करें तो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 6 मैच में और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था। इस मैचों में एशिया कप का एक T-20 मैच भी है, जिसमें भारत ने पकिस्तान को धूल चटाई थी।

वहीं नजर दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 10 वनडे मैचों पर डालें तो भारत ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की तो पाकिस्तान 4 मैच जीतने में ही कामयाब रहा। वहीं बात आखिरी 5 मैचों की करें तो यहां भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है। टीम इंडिया ने यहां 5 मैच जीते और पाकिस्तान ने 2 मैच जीते।

हांलाकि, आंकड़ों के आधार पर मैच जीतना या हारना एक अलग बात है क्योंकि फैसला तो मौजूदा स्थिति को देखकर ही होता है।

Leave a Reply

Top