उत्तर प्रदेश के बस्ती जिलें में सरेआम अपहरण की वारदात से सनसनी फैल गई। अपराधियों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए एक शख्स का किडनैप कर लिया। रोडवेज बस स्टेशन से सरेशाम भट्ठा मालिक का अपहरण कर जिले में सनसनी फैला देने वाले आधा दर्जन से अधिक अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया बल्कि पीड़ित को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अपहरणकर्ताओं में एक केडीसी डिग्री कालेज का छात्रसंघ उपाध्यक्ष सलमान है तो अन्य वहीं के छात्र हैं।
भट्ठा मालिक नगर थाना क्षेत्र के कोहल गांव निवासी शोभाराम चौरिसया देर शाम बाइक से रोडवेज के पास गुजर रहे थे। अचानक बिना नंबर की ब्रेजा कार बगल में आकर रुकी और दो लोगों ने उन्हें गाड़ी के अंदर जबरन बैठा लिया। गाड़ी महसो की तरफ निकल गई। इसी बीच किसी ने 100 डायल पर अपहरण की सूचना दे दी। सरेशाम रोडवेज से अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी दिलीप कुमार खुद मोर्चा संभाला और तत्काल जिले के सभी थानेदारों को घेराबंदी करने के साथ ही स्वाट टीम को मौके पर भेजा।
ब्रेजा कार को कैली हास्पिटल के आगे महसो के पास स्वाट टीम ने घेर लिया। बुरी तरह पीटे गए भट्ठा मालिक शोभाराम चौरसिया को बरामद करने के साथ ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि पीड़ित शोभाराम और अपहरण के सरगना दशरथ ने बताया कि दोनों के बीच ढाई लाख रुपए के लेनदेन का विवाद था। कई महीनों से शोभाराम देने में आनाकानी कर रहा था। सोमवार को अचानक रोडवेज पर उसके दिखाई देने पर दशरथ व अन्य ने उसका अपहरण कर लिया एएसपी पंकज ने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पकडे गये सभी आरोपी जेल भेजे जायेंगे।
हिंद न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव