You are here
Home > राज्य > दिल्ली > लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने छुआ आसमान, जानें कहां पेट्रोल 91 के पार

लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने छुआ आसमान, जानें कहां पेट्रोल 91 के पार

Share This:

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। 13वें दिन मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों ने आसमान छूआ। पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की तेल कंपनियों ने बढ़ोतरी की है। बात देश की राजधानी की करें तो यहां मंगलवार को पेट्रोल की नई कीमत 82.16 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

वहीं चेन्नई में 85.41 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 89.54 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 84.01 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। डीजल में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश के दिल दिल्ली में डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 78.10 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 78.42 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 75.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

वहीं महाराष्ट्र के परभणि में पेट्रोल की कीमत 91.32 रुपये प्रति लीटर और नांदेड़ में 91.11 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही रत्नागिरी, लातूर, नंदूरबार, औरंगाबाद, जलगांव और बीड़ में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमत सबसे ज्यादा होने का कारण ये है कि यहां बैट 39 प्रतिशत से कुछ ज्यादा लगता है।

Leave a Reply

Top