You are here
Home > slider > दिल्ली में परिकर ‘बीमार’, गोवा में कांग्रेस चली बनाने सरकार

दिल्ली में परिकर ‘बीमार’, गोवा में कांग्रेस चली बनाने सरकार

Share This:

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर दिल्ली के एम्स अस्पलात में अपना ईलाज करा रहा है वहीं दूसरी तरफ गोवा में राजनीतिक उठापटक चालू हो गई है। कांग्रेस राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेन गई लेकिन उनकी मुलाकात राज्यपाल से नहीं हो पाई जिसके बाद कांग्रेस के विधायक राज्यभवन में एक पत्र छोड़कर वापस आ गए।

गोवा कांग्रेस के प्रमुख चंद्रकांत कावलेकर ने कहा, ‘हमने राज्यपाल को दो ज्ञापन सौंपे हैं और उनसे अनुरोध किया है कि 18 महीने के भीतर ही चुनाव से गुजरने की स्थिति फिर पैदा नहीं होनी चाहिए। जनता ने हमें पांच साल के लिए चुना है। अगर मौजूदा सरकार कार्य करने में सक्षम नहीं है तो हमें सरकार गठन का मौका दिया जाए।’ कावलेकर ने कहा, ‘राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन हमें सरकार बनाने का मौका नहीं दिया गया। आज उसका नतीजा देखिए कि गोवा में सरकार किस तरीके से चल रही है। सरकार होते हुए भी नहीं है। इसलिए हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।’

गौरतलब हो, 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस के पास 16 सीटे है वहीं बीजेपी के पास 14 सीटें हैं। बीजेपी के पास एक निर्दलीय और अन्य पार्टियों के समर्थन से 24 सीटें हैं जो सरकार बनाने के लिए जरूरी 21 सीटों से 3 सीटें ज्यादा हैं। गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीयों के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है।

 

 

 

Leave a Reply

Top