You are here
Home > slider > नीतीश की मौजूदगी में प्रशांत किशोर ने थामा जदयू का हाथ

नीतीश की मौजूदगी में प्रशांत किशोर ने थामा जदयू का हाथ

Share This:

तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए आज, भारतीय जनता पार्टी को 2014 के लोकसभा चुवानों में प्रचंड बहुमत दिलाने वाले और भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले, प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का दामन थाम लिया।

जेडीयू आज होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले प्रंशात किशोर ने अपनी राजनीतिक पारी को शुरू करने से पहले ट्वीट करके अपनी नई यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि, ‘बिहार से अपनी नई यात्रा की शुरुआत करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’

2019 के लोकसभा चुवानों की से पहले जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आने वाले चुवानों की रणनीति को लेकर मंथन होगा जिसकी अध्यक्षता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। हालांकि कुछ दिनों पहले ही प्रशांत किशोर ने राजनीति में आने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि, फिलहाल उनका ऐसा इरादा कोई नहीं है।

 

Leave a Reply

Top