HDFC बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ संघवी की हत्या मामले में पुलिस को पहले शक ता कि दफ्तर के ही किसी साथी ने उनकी मौत की सपारी दी है, लेकिन अब मुंबई पुलिस ने इस गुथी को सुलझा लिया है और पुलिस के सामने आया है कि महज 35 हजार रुपये के लिे संघवी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने सरफराज शेख नाम के युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दरअसल, सरफराज ने EMI पर बाइक ली थी और उसके ऊपर बाइक का 35 हजार रुपये का कर्ज था, जिसके चलते उसने संघवी को मौत के घाट उतार डाला। सरफराज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वो केवल लूट को अंजाम देना चाहता था, लेकिन उससे गलती हो गई। जिसके कारण उसके पास संघवी का कत्ल करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था।
पुलिस ने बताया कि सरफराज ने संघवी से पैसे मांगे, लेकिन जब संघवी ने पैसे देने से मना कर दिया तो सरफराज ने धारदार हथियार से सिद्धार्थ को लहूलुहान कर दिया। वहीं इसके बाद फिरौती के लिए सरफराज ने सिद्धार्थ के फोन में अपना सिम कार्ड डालकर उसके घरवालों से फिरौती मांगी, जिसके बाद पुलिस के लिए इस गुत्थी को सुलझाने में ज्यादा देर नहीं लगी।