राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अमेरिका के शिकागो में विश्व हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू हजारों साल से प्रताड़ित हो रहे हैं। इसके लिए हिंदू समाज को एकजु़ट होना होगा ताकि वो मानव कल्याण के लिए काम करें। इस मौके पर मोहन भागवत ने लगभग 2500 लोगों को संबोधित किया।
धर्म संसद में स्वामी विवकानंद के ऐतिहासिक भाषण की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित विश्व हिंदू सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रतिभावान लोगों की संख्या हिंदू समाज में सबसे ज्यादा है, लेकिन वो कभी साथ नहीं आते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुओं का साथ आना अपने आप में मुश्किल है।