लोगों की असहन शिलता ने बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली इलाका शादी की खुशियों की जगह मातम में बदल दिया, यहां एक घर में शादी की खुशियां फैली हुई थी, हर तरफ खुशी का माहौल था लेकिन इस खुशी को किसी की नजर लग गई और शादी का खुबसुरत महौल मातम में परिवर्तित हो गया। दरअसल बारात बुलंदशहर के ही गुलावठी इलाके से जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के इस गांव में आई थी, शादी समारोह में चढ़त होने के बाद DJ पर डांस को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए । झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे और फायरिंग भी होने लगी, गोलीबारी के दौरान दो लोगों को गोली लगने से मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं कुछ लोग चोटिल भी हुए, गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि कुछ लोगों को बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ हत्यारोपी नहीं लगे हैं, लेकिन यहां पुलिस के कार्य शैली पर भी सवाल उठ रहे है कि, आखिर जब इतना सब हो रहा था तो पुलिस कहां थी, उसने तुरंत एक्शन क्यो नही लिया।