भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार गिरता जा रहा है। सोमवार को 71.21 प्रति डॉलर पर बंद होने के बाद आज मंगलवार को रुपया फिर से गिरावट के साथ खुला। आज रुपये में 20 पैसे की कमजोरी देखी गई। वहीं डॉलर 71.41 प्रति डॉलर तक पहुंच गया है। रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। वहीं अमेरिकी डॉलर में लगातार मजूबती देखने को मिल रही है जिसके चलते रुपये पर दबाव पड़ रहा है। अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड की कीमत 78 डॉलर प्रति बैरल को भी पार कर गई है।
वहीं जिस तरह से आए दिन भारतीय रुपये में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में मौजूदा समय में इससे फायदा तो कम बल्कि नुकसान ज्यादा दिख रहा है। ऐसे में अगर समय रहते इसके लिए उपाय नहीं किया गया तो आने वाला समय परेशानियों वाला हो सकता है।