You are here
Home > slider > आतंकियों के खिलाफ घाटी में सेना की बड़ी कार्रवाई जारी, 18 गांवों में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन

आतंकियों के खिलाफ घाटी में सेना की बड़ी कार्रवाई जारी, 18 गांवों में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन

Share This:

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई है। जहां आतंकी अब अपनी कायरता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को अगवा कर रहे हैं तो वहीं अब सेना ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया है। सेना ने आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की ठान ली है। सेना अतंकियों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है।

वहीं घाटी में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है। सेना द्वारा शोपियां और पुलवामा के 18 गांवों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों की तलाश की जा रही है। इस ऑपरेशन में 55RR,44RR,53RR की टुकड़ियां, जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं।

गौरतलब, है कि घाटी में बीते दिनों आतंकियों ने पुलिस वालों के 10 परिजनों को अगवा कर लिया था। अगवा किए गए लोगों में पुलिस वालों के बेटे-भाई शामिल थे। वहीं सभी लोगों को ढूंढने के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद शाम होते-होते आतंकियों ने सबको रिहा कर दिया था।

Leave a Reply

Top