You are here
Home > slider > दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, कहीं लगा ट्रैफिक जाम तो कहीं जलभराव

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, कहीं लगा ट्रैफिक जाम तो कहीं जलभराव

Share This:

आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में काले बादल लगे हुए थे, जिसके बाद सुबह बारिश हुई। जहां लोगों को बारिश होने से गर्मी और उमस से निजात मिली तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में कई जगह पानी भर गया तो कहीं ट्रैफिक जाम लग गया। तेज बारिस के चलते कई जगहों पर पानी भर गया।

दिल्ली के लक्ष्मी नगर, तीन मुर्ति मार्ग, मिंटो रोड, गुरु नानक रोड, मथुरा रोड, पुराना किला रोड समे कई जगहों पर पानी भर गया। वहीं एम्स, हौज खास समेत कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी लग गया। साथ ही एनएच-24 पर भी पानी भर गया है। ऐसे में जहां बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई, तो वहीं जलभराव भी देखने को मिला।

साथ ही दिल्ली की सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर, एम्स, हौज खास समेत कई जगहों सड़कों पर लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। खासकर कि दो पहिया वाहनों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं MCD के वो तमाम दावे भी पानी-पानी हो गए जिनमें वो कहती है कि वो हम समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकुन कुछ देर की बारिश ने MCD की पोल भी खोल कर रख दी।

Leave a Reply

Top