जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र राणा का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो राज्यपाल को अपना बंदा कहते नजर आ रहे है। जम्मू कश्मीर में नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक की नियुक्ति के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राणा का एक बयान वायरल हो रहा है। वैसे अगर राणा का यह वक्तवय दूर तक गया तो इससे बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।
जब से जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने पीडीपी का साथ छोड़ा उसके बाद से ही माना जा रहा था कि आने वाले दिनों में में राज्यपाल एनएन वोहरा को भी हटाया जा सकता है। वीडियो में राणा पूर्व राज्यपाल एनएन वोहरा को हटाए जाने से लेकर नए राज्यपाल की नियुक्ति तक के सियासी संकट को भाजपा की सोची समझी साजिश का हिस्सा बता रहे है। उन्होंने कहा कि ‘वोहरा को हम यहां लाना नहीं चाहते थे, वह अपनी ढपली बजाता था। अब नया गवर्नर आया है वो अपना बंदा है।’
राणा ने बात कही की सत्यपाल भाजपा के खास हैं, इससे सियासी हलकों में एक उथल-पुथल मच गई है। जहां विपक्ष अब भाजपा को घेरने की कोशिश में है तो भाजपा को अपने छोड़े गए तीर को मयान में वापस लेने का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में कौन सा बहाना बनाकर राणा और पार्टी इस बयान से बचेंगे, ये आने वाला वक्त बताएगा।