You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > यूपी: कानपुर में 30 मार्च से लैंड ऑडिट अभियान

यूपी: कानपुर में 30 मार्च से लैंड ऑडिट अभियान

Share This:

यूपी के कानपुर विकास प्राधिकरण सालों से ग्राम समाज की ज़मीनों पर हुए अवैध कब्जों और अपनी जमीन की जानकारी कर हैन्ड ओवर करने के लिए लैंड ऑडिट अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत कानपुर के 85 गांवों को चिन्हित कर लिया गया है, गंगामेला के बाद इन गाँवों पर केडीए की टीम जा कर मुआयना करेगी। इस अभियान की शुरुआत  केडीए उपाध्यक्ष के विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में किया गया है, पहले चरण मे 30 मार्च तक टीम सर्वे कर रिपोर्ट केडीए में देगी, इस अभियान ने बनी टीम मे एक तहसीलदार, एक इन्जीनियर और एक परिवर्तन सदस्य रहेंगे।

Leave a Reply

Top