गुरुवार की सुबह से जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सूचना का अनुसार सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर ली है। खबरों की मानें तो बांदीपोरा के हाजिन में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों को आतंकियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों नें आतंकियों को घेर लिया गया है। फिलहाल आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक दो से तीन आतंकवादी के छिपे होने की आशंका है।
आपको बता दें की इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के अराहामा फल मंडी के नजदीक बुधवार को पुलिस दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार जवान शहीद हो गये थे। हमले के बाद आतंकी पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर मौके से फरार हो गये। ये पुलिसकर्मी डीएसपी हेडक्वार्टर शोपियां के एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल थे। यह हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिसकर्मी अपने वाहन की मरम्मत कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अराहामा फल मंडी के पास पुलिसकर्मी अपने वाहन की मरम्मत कर रहे थे, तभी आतंकियों ने उनपर गोलीबारी कर दी। इसमें दो पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शहीद जवानों के नाम कांस्टेबल इशफाक अहमद मीर, कांस्टेबल जावेद अहमद भट्ट, कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल मीर और एसपीओ आदिल मंजूर भट्ट हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन ने ली है।