You are here
Home > slider > तेल और गैस के 55 खोज ब्लॉक में वेदांता को मिले 44, सरकारी कंपनी ओएनजीसी को हाथ लगी निराशा

तेल और गैस के 55 खोज ब्लॉक में वेदांता को मिले 44, सरकारी कंपनी ओएनजीसी को हाथ लगी निराशा

Share This:

तेल और गैस के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी ओएनजीसी जिसने जून में खत्म तिमाही में  6,143.88 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था उस ओएनजीसी को देश में तेल और गैस के लिए खोजे गए ब्लॉक की खुली नीलामी में अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता ने पछाड़ दिया। अनिल अग्रवाल की वेदांता ने सरकारी तेल कंपनियों को पछाड़ते हुए सर्वाधिक 41 ब्लॉक हासिल किए। जबकि सरकारी क्षेत्र की ओएनजीसी ने अन्य सहयोगी कंपनियों के साथ मिलकर 37 ब्लॉक के लिए दावेदारी की थी। मगर जब 55 ब्लॉक का आवंटन हुआ तो महज 14 ब्लॉक से ही संतोष करना पड़ा। सरकारी कंपनियों में ऑयल इंडिया (ओआईएल) को 9 ब्लाक, आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) को केवल 2 ब्लॉक, गेल को एक, भारत पेट्रोलियम की खोज एवं उत्पादन इकाई को एक और हिंदुस्तान आयल एक्सप्लोरेशन कंपनी (एचओईसी) को एक-एक ब्लाक मिले।

नई नीति के तहत हुई नीलामी

दरअसल, केंद्र सरकार ने अप्रैल में एक फैसला लिया था, जिसमें खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति के तहत तेल और गैस ब्लॉक की नीलामी के विजेताओं को ब्लॉक आवंटन की बात थी। ब्लॉक आवंटन पर फैसला लेने के लिए वित्त और पेट्रोलियम मंत्रालय को अधिकृत किया गया था। नई नीति के पीछे तर्क दिया गया है कि इससे तेल-गैस की कीमतों में होने वाली बढ़ोत्तरी और उत्पादन वृद्धि दोनों स्थिति में सरकार को उचित हिस्सेदारी मिलेगी। जबकि पुराना यानी उत्पादन साझेदारी ठेके के मॉडल को विवादास्पद बताया जाता रहा।

वहीं हैरान करने वाली बात यहा है कि तेल और गैस के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी ओएनजीसी लगातार मुनाफा कमा रही है। एक तरफ जहां देश के 157 सार्वजनिक उपक्रम एक लाख करोड़ के घाटे में चल रहे हों वहीं दूसरी तरफ ओएनजीसी जैसी तेल कंपनियां हमेशा सरकार के लिए फायदमेंद रहीं हैं। सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी को लाभ की बात करें तो जून में खत्म हुई तिमाही में 6,143.88 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने खुद अपने बयान में साल-दर-साल आधार पर 58.15 फीसदी का मुनाफा दर्ज होने की बात कही थी। ओएनजीसी ने कहा था कि उसने पिछले साल की समान तिमाही में 3,884.73 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। बावजूद इसके तेल एवं गैस ब्लॉक आवंटन में कंपनी के पिछड़ने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इन ठेकों की हुई नीलामी

जिन 55 तेल और गैस के ब्लॉक की निलामी हुई है वो 60 हजार वर्ग किलोमीटर में फैले हुए हैं। असम के 19 में से 11 ठेके वेदांता को मिले तो सरकारी कंपनियों में ओआईएल को सिर्फ सात और एचईओसी को एक ब्लॉक मिले। जबकि मुंबई ऑफशोर के दो ब्लॉक में से एक सरकारी कंपनी ओएनजीसी को तो दूसरा निजी कंपनी वेदांता को मिला। इसी तरह अहमदाबाद के कैम्बे बेसिन  के 11 ब्लॉक में सबसे ज्यादा नौ ब्लॉक वेदांता को तो एक-एक ठेका सरकारी कंपनी गेल और बीपीआरएल को मिला। केजी बेसिन के तीनों ब्लॉक वेदांता को हासिल हुए। राजस्थान के नौ में से सात फील्ड वेदांता को मिले। कृष्णा गोदावरी में पांच, कावेरी में तीन, कच्छ में दो और सौराष्ट्र में दो ब्लॉक और गंगा बेसिन्स तथा हिमालय क्षेत्र के एक-एक ब्लॉक की भी नीलामी हुई।

Leave a Reply

Top