You are here
Home > breaking news > सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को सरकार का तोहफा, 2 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को सरकार का तोहफा, 2 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

Share This:

मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को एक खास तोहफा दिया है। बुधवार को  हुई केेंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में एक अहम फैसला लेते हुए सरकार नें महंगाई भत्ते को दो फीसदी बढ़ा दिया जिससे डीए बढ़कर 9 फीसदी हो गया है।

आपको बता दें की इस बढ़ोत्तरी का फायदा 1.10 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा। और मौजूदा समय में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है जिसे बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक महंगाई भत्ते में जो बढ़ोत्तरी हुई है यह बढ़ोत्तरी 7वें वेतन आयोग में तय किए गए फॉमूर्ल के ह‍िसाब से हुई है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्र‍िमंडल महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर चुकी है। इसी साल मार्च में इसकी घोषणा की गई थी। ये बढ़ी हुई दरें जनवरी से लागू हुई थीं।

दरअसल महंगाई भत्ता अथवा डियरनेस अलाउंस वह अलाउंस होता है जो सरकारी कर्मचारियों, पब्ल‍िक सेक्टर के इम्प्लॉइज और पेंशनभोगियों  को दिया जाता है।

Leave a Reply

Top