डॉलर के मुकाबले रूपया लगातार गिरते जा रहा है। बुधवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। एक डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे गिरकर खुला, जिसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया 70.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग बढ़ने का असर सीधे रुपये पर देखने को मिल रहा है।
हालांकि, मंगलवार को रुपये की शुरूआत मजबूती से हुई। रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ बंद भी हुआ। वहीं मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 70.16 के स्तर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर लगातार मजूबत हो रहा है। साथ ही तुर्की में आर्थिक संकट भी जारी है, जिसके चलते रुपया लगातार कमजोर हो रहा है।
वहीं रुपये के कमजोर होने से इसका सीधा असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी पड़ रहा है, जिससे आम जनता परेशान है। वहीं रुपये का लगातार गिरना चिंता का विषय है।