You are here
Home > slider > ASIAN GAMES 2018: एशियाड फाइनल में पहुंचकर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, अब है गोल्ड पर नजर

ASIAN GAMES 2018: एशियाड फाइनल में पहुंचकर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, अब है गोल्ड पर नजर

Share This:

एशियाई खेलों में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। भारत हर क्षेत्र में अच्छा करते हुए पदक हासिल कर रहा है। वहीं अब इसी कड़ी में भारतीय महिला बैडिमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का नाम भी जुड़ गया है। सिंधु ने 18वें एशियाई खेलों में महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची को मात दी और अब फाइनल में सिंधु की टक्कर चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा।

1 घंटे 5 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले मे सिंधु ने यामागुची को 21-17, 15-21 और 21-10 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। सिंधु ने यागागुची को 9वीं बार हराया है, जिसके साथ उनका ये आंकड़ा अब 9-4 का हो गया है। इससे पहले अब तक कोई भी भारतीय महिला या पुरूष खिलाड़ी एशियाड के फाइनल में नहीं पहंच पाए हैं।

वहीं चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग से सिंधु की भिड़ंत 28 अगस्त को होगी। इसके साथ ही सिंधु से अब गोल्ड मेडल की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। वहीं अगर किसी कारण सिंधु फाइनल में में हार भी जाती है तब भी वो एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी होने का इतिहास रचेंगी।

Leave a Reply

Top