पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आज से अपने घर पर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। साथ ही हार्दिक के साथ कांग्रेस के तीन पाटीदार नेता भी उनके घर पहुंचे हैं। हार्दिक के घर पहुंचने वाले नेताओं में ललित वसोया, किरीट पटेल और ललित कथगरा शामिल हैं।
गुजरात में आरक्षण और किसानों की क़र्ज़ा माफ़ी की माँग के साथ 25 अगस्त से अहमदाबाद में अनिच्छितकालिन अनशन ।।
हमारा विजय संकल्प है और सरकार को जनता के मौलिक अधिकारों के सामने झुकाएँगे !!! युवाओं को मिले अधिकार,
किसानों को मिले सम्मान ।। pic.twitter.com/SW52RRC3P8— Hardik Patel (@HardikPatel_) 24 July 2018
अहमदाबाद में अनशन की इजाजत नहीं मिलने पर हार्दिक अपने ही घर पर अनशन पर बैठ गए हैं। वहीं हार्दिक ने कहा है कि अगर प्रशासन उन्हें अनशन की इजाजत नहां देता है या फिर अदालत उनकी जमानत रद्द करती है, वो तब भी भूख हड़ताल का अपना लिया हुआ फैसला नहीं बदलेंगे। हार्दिक के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं।