दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सुबह मौसम ने करवट लिया तो लोगों नें भी राहत की सांस ली लेकिन लगभग 3 घंटे की तेज बारिश से लोगों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। साथ ही नोएडा प्राधिकरण की पोल भी खुलती नजर आई। तेज बारिश के बाद नोएडा में जगह-जगह जाम भी देखने को मिला और कुछ मेन रोड पर लोग अपनी गाड़ियों में फंसे जाम खुलने का इंतजार करते नजर आए। आपको बता दें कि नोएडा एक्सटेंशन के साथ सेक्टर 14, 14A, 15 16 दलित प्रेणा स्थल से लेकर महामाया फ्लाईओवर से पहले तक लगभग 2 से 3 किमी लंबा जाम लग गया है।
तस्वीरों में आप देख सकते है, की तेज बारिश के बाद रोड पर गाडियों में फंसे ऑफिस जाने वाले लोग किस तरह बेहाल है। दरअसल आपको बता दें की दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा ग्रेटर नोएडा में कल शाम से ही मौसम ने करवट ले ली थी। जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया। और लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली। लेकिन आज सुबह-सुबह लगभग 3 घंटे हुई तेज बारिश से लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। एक तरफ लोग तेज बारिश के बाद अपनी-अपनी ऑफिस के लिए निकले लोगों को सबसे पहले नोएडा के कई रोड़ों पर जाम का सामना करना पड़ा।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए नोएडा से नितिन कुमार