You are here
Home > slider > कर्मचारी को पूरे महीने की सैलरी में मिले महज ‘6 रुपये’, लगाई फांसी

कर्मचारी को पूरे महीने की सैलरी में मिले महज ‘6 रुपये’, लगाई फांसी

Share This:

भारत में कई लोग नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं, लेकिन जॉब या तो बड़ी मुश्किल से मिलती है या कुछ लोगों को वो भी नसीब नहीं होती। वहीं भारत में लाखों लोग ऐसे भी हैं जो बेहद कम सैलरी में नौकरी करते हैं, लेकिन अगर पूरे महीने मेहनत से काम करने के बाद कंपनी कुछ चिल्लर दें तो कर्मचारियों को काफी नुकसान होता है।

ऐसा ही एक हादसा उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ। जहां एक कर्मचारी को पूरे महीने काम करने के बाद सैलरी के बदले महज 6 रुपये दिए गए। वहीं इस कर्मचारी ने दुखी होकर सिकंदरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली फैक्ट्री में ही खुद को फांसी लगा ली। गनीमत ये रही कि वहां पर मौजूद लोगों ने इस युवक की जान किसी तरह से बचा ली।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार ये युवक जूता फैक्ट्री में कई सालों से काम कर रहा था, लेकिन कई दिनों से वो डिप्रेशन में था। वहीं 27 जुलाई को इस युवक का ऐक्सिडेंट हुआ था, जिसका खर्चा फैक्ट्री मालिक ने दिया। साथ ही जब युवक ठीक होकर काम पर लौटा और उसने मालिक से सैलरी मांगी तो फैक्ट्री मालिक ने 6 रुपये दिए। ऐसे में कर्मचारी ने कहा कि वो इलाज के पैसे हर महीने की सैलरी में से थोड़े-थोड़े करके कटा लेगा, लेकिन मालिक ने साफ मना कर दिया।

पंखे से फांसी लगा ली, गनीमत ये रही कि उसको बचा लिया गया। वहीं मालिक भी अब युवक की बात मान गया है।इसके बाद युवक को लगा कि अब उसके घर का खर्चा कैसे चलेगा तो उसने फैक्ट्री जाकर खुद को

Leave a Reply

Top