रिटायर कर्नल की रिहाई के बाद पूर्व सैनिकों द्वारा की गई प्रेस वार्ता के बाद जहाँ एक तरफ नोएडा पुलिस ने अपने आप को बचाने के लिए बड़ी कार्रवाही करते हुए थाना सेक्टर -20 तत्कालीन एसएचओ मनीष सक्सेना को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही क्षेत्राधिकारी प्रथम अनित कुमार को भी लाइन हाजिर किया वहीं नोएडा प्राधिकरण ने अपने आप को फसता देख प्राधिकरण की टीम एडीएम के सेक्टर -29 आवास पर एडीएम द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंचे और प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाही करते हुए एडीएम के अबैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
तस्वीरों में दिखने वाला यह निर्माण एडीएम मुजफ्फरनगर के द्वारा अवैध रूप से किया गया निर्माण हैं। जिसे नोएडा प्राधिकरण का दस्ता तोड़ता नजर आ रहा हैं जिसकी शिकायत नॉएडा प्राधिकरण में पहले भी कई बार सेक्टर – 29 में रह रहे पूर्व सैनिकों ने की थी लेकिन प्राधिकरण ने इससे पहले कार्रवाही नहीं की थी पूर्व सैनिकों द्वारा प्राधिकरण में की गई बार बार शिकायत से गुस्साए एडीएम की पत्नी ने अपने पड़ोसी रिटायर कर्नल पर छेड़छाड़ और हरिजन एक्ट जैसी संगीन धाराओं में मुकदद्मा दर्ज करा कर जेल भिजवाया था। पुलिस कार्रवाही से नाराज पूर्व सैनिकों ने प्रेस वार्ता के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया और डीएम गौतमबुद्ध नगर से मिलकर कार्रवाही की मांग की जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए जाँच कर कार्रवाही करने के आदेश दिए जिस पर एडीएम और उसकी पत्नी सहित सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर एडीएम के गनर और नौकर को पुलिस ने जेल तो भेज दिया लेकिन मुख्य आरोपी एडीएम और उसकी पत्नी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी जिसके बाद रिटायर कर्नल की रिहाई के बाद रिटायर कर्नल ने प्रेस वार्ता की और सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा जिससे घबराये पुलिस प्रशासन ने तत्कालीन एसएचओ मनीष सक्सेना और क्षेत्राधिकारी अनित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया वही नॉएडा प्राधिकरण ने अपने आप को बचाने के लिए आज यह कार्रवाही की है|
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए नोएडा से नितिन कुमार