You are here
Home > slider > विनेश फोगाट का दिल आया इस स्टार एथलीट पर, गवाही दे रही तस्वीरें

विनेश फोगाट का दिल आया इस स्टार एथलीट पर, गवाही दे रही तस्वीरें

Share This:

किसी स्कूली बच्चे की तरह जब वो एक दूसरे का नाम सूनते है तो उनके चेहरे खिल जाते है लेकिन जब उनसे पूछा जाता है तो वो कहते है वो सिर्फ अच्छे दोस्त है। सोमवार की शाम जब विनेश फोगाट जकार्ता कंवेंशन सेंटर एसेंबली हॉल में जापानी पहलवान के खिलाफ अपना स्वर्ण पदक मुकाबला खेल रही थीं तब दर्शक दीर्घा में भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा खड़े होकर उनका मुकाबला देख रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि नीरज को उस समय जीबीके स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अपने अभ्यास सत्र में भाग लेना था जो की उसके  पास ही था, लेकिन जैसे-तैसे उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से विनेश की फाइनल मुकाबले के लिए समय निकाला। साथ ही यह भी पता चला है कि 23 वर्षीय विनेश भी पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज के मुकाबले के दौरान दर्शकों के बीच मौजूद थीं जहां 20 वर्षीय हरियाणा के इस युवा एथलीट ने 86.47 मीटर तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया था।

एशियन गेम्स में विनेश के स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज ने कहा कि, “इसी वक्त मेरा अभ्यास सत्र था, इसलिए मुझे आने में थोड़ी देरी हो गई, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं समय पर पहुंच गया।” जब नीरज से विनेश के बारे में पूछा गया तो वो मुस्कुराते हुए कहते है ,” मैं उसे बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। पहली बार हमारी जान-पहचान जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स कार्यक्रम के दौरान हुई थी, लेकिन हम केवल अच्छे दोस्त हैं।” वहीं विनेश के गोल्ड जितने के बाद जब उनसे नीरज के आने को लेकर सवाल किया गया तो वो अपनी उत्सुकता को नहीं रोक पाईं।

विनेश ने नीरज के आने पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि, ‘हमारी पहले बात हुई थी और मैंने उसे नहीं आने के लिए कहा था, क्योंकि शाम में उसका अभ्यास सत्र था, लेकिन अच्छा लगा कि वह मुकाबला देखने आया।’ जब इस महिला पहलवान से पूछा गया कि क्या वह आपके लिए लकी चार्म साबित हुए तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि लकी चार्म जैसा कुछ नहीं है। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

एशियन गेम्स में 27 अगस्त को नीरज भाला फेंक फाइनल में उतरेंगे, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि तब तक ज्यादातर पहलवान भारत लौट जाएंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नीरज के मुकाबले के लिए विनेश उनका लकी चार्म बनकर मौजूद रहती हैं या नहीं। साथ ही  हम यह आप पर छोड़ते है कि क्या वो अच्छे दोस्त है या उनके बीच कुछ और है।

Leave a Reply

Top